रंगों से होली खेलने से पहले शरीर पर ऑयल या क्रीम लगाकर निकलें घर से

ग्वालियर। होली के पैकेज में लगनी है विकास पाण्डे को दे देना चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव गर्ग का कहना है कि होली रंगो का त्यौहार है। रंगों से होली खेलने से पहले शरीर पर ऑयल या फिर क्रीम का प्रयोग करें। जो आपकी स्किन को रंगों के संपर्क में आने से बचाव करते हैं। होली सूखे रंग जैसे गुलाल से खेलें गीले रंगों से होली खेलने से बचें। गीले रंग से एलर्जी होने की संभावना होती है। रंग कंपनी के और अच्छी जगह से ही खरीदें और पलास,मेंहदी और हल्दी के सूखा रंग खरीदें और उन्हीं का प्रयोग करें। यदि स्किन से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो तत्काल नजदीकी चर्मरोग विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लें।


आग से झुलसने पर यह करें-


जयारोग्य अस्पताल के डॉ विनीत चतुर्वेदी का कहना है कि होलिका दहन के दौरान सावधानी बरतें। यदि कोई आग से झुलसता है तो जलने वाले स्थान पर किसी तरह का पेस्ट या कोई अन्य चीज न लगाएं। जले हुए स्थान को सामान्य पानी में डुबाएं यदि नहीं डुबा सकते तो उस पर पानी डालें अथवा गीला कपड़ा डालें। इसके बाद सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर से परामार्श लें।


 

इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें संपर्क-


जिला अस्पताल


आरएमओ 7000992148


सिविल सर्जन 8989284181


जयारोग्य अस्पताल


कैजुअल्टी 0751-2403271


जेएएच अधीक्षक 9827595909


इमरजेंसी नंबर-


एंबुलेंस 108