प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 8 प्रोफेसरों को विभाग ने वापस बुलाया

भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ प्रोफेसरों को वापस बुलाने का आदेश जारी किया है। विभाग ने लंबे समय से इन प्रोफेसरों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा था। अब इन्हें वापस बुलाया जा रहा है। इसमें आठ प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों को संचालनालय उच्च शिक्षा में पदस्थ किया गया है। आदेश के अनुसार इसमें पर्यटन विभाग भोपाल में पदस्थ सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार सिंह, शासकीय महाविद्यालय खुरसीपुर दुर्ग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक निभा ठाकुर और डीएफओ वन विभाग देहरादून में प्राणीशास्त्र की सहायक प्राध्यापक लाल सुधाकर सिंह, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ में पदस्थ सहायक प्राध्यापक आरती गुप्ता, बरकतउल्ला विवि के सहायक प्राध्यापक अनंत कुमार सक्सेना, भोज विवि के सहायक प्राध्यापक नीलम वासनिक, प्राध्यापक आदित्य कुमार त्रिपाठी व एलपी झारिया को विभाग ने वापस बुला लिया है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी करीब 35 प्रोफेसरों की विभाग ने प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी थी और उन्हें शिक्षण कार्य में लगाया गया था।