दतिया । पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद करने पर बुधवार को समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी ने दूध विक्रेताओं का सम्मान किया। उन्होंने दूध लेने के लिए बर्तन लेकर आने वाले ग्राहकों की भी प्रशंसा की। डॉ. त्यागी 5 माह से लगातार पॉलीथिन मुक्त दतिया अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गोविंद गंज, राजगढ़ चौराहा और दारुगर की पुलिया स्थित दूध विक्रेताओं के यहां पहुंचे। वहीं विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान पर पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद करने डॉ. त्यागी ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि सभी लोगों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब हमारा दतिया मप्र में सर्वप्रथम पॉलीथिन मुक्त होने वाला पहला जिला बनेगा। सम्मानित किए गए दूध विक्रेताओं में भानू यादव, ठाकुर यादव, गुलाब यादव, राजगढ़ चौराहे पर संजीव यादव, गोविन्द यादव एवं दारुगर की पुलिया पर मनोज झण्डा गुरू एवं रज्जन श्रीवास्तव शामिल रहे।
पॉलीथिन बंद करने पर दूध विक्रेताओं का किया सम्मान
• ANWAR KHAN