सेंवढ़ा। दतिया एसपी अमन सिंह राठौर ने पिछले एक माह से जारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सेंवढ़ा टीआई कंवलजीत सिंह रंधावा को निलंबित कर दिया गया है। एसपी श्री राठौर ने टीआई के लापरवाही,अनुशासन हीनता एवं जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला माना है। बतादें कि टीआई रंधावा के लोगों ने शिकायत करने के दौरान धमकाने तथा गाली गलौज करने के आरोप लगाए गए थे। सबसे ताजा मामला 21 मार्च का है। इस मामले में फरियादी रज्जाक पुत्र अल्लू खां निवासी वार्ड क्रमांक 5 सेंवढ़ा का है। रज्जाक के अनुसार उसके द्वारा 181 पर एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। टीआई ने 21 मार्च की सुबह उसे शिकायत के निराकरण के लिए बुलाया। रज्जाक के अनुसार वह थाने पहुंचा तो टीआई आफिस में शराब पी रहे थे। उन्होंने शिकायत वापस लेने के लिए कहा। मेरे द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करने का निवेदन किया तो उन्होंने चप्पल उतारकर मारपीट शुरू कर दी। वहीं मजबूरी में मुझे 181 पर फोन लगाकर शिकायत वापस लेनी पड़ी। रज्जाक ने मुस्लिम आवाम कमेटी अध्यक्ष के साथ एसडीओपी आरएस राठौर को उसके साथ हुई मारपीट से अवगत करवाया। कार्रवाई नहीं होने पर एसपी दतिया को पत्र भेजा गया। इससे पहले इटोंदा निवासी हरविलास बघेल ने अपनी मां के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने के दौरान टीआई पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था। वार्ड नंबर 1 निवासी प्रीति सक्सेना ने खुद के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट करने के दौरान टीआई ,द्वारा अपशब्दों का उपयोग करने की शिकायत की गई थी। वहीं पार्षद संतोष परिहार ने भी रिपोर्ट करने के दौरान उनके साथ की गई गाली गलौज की शिकायत भी आईजी चंबल डीपी गुप्ता से की गई थी। वहीं बार-बार होने वाली शिकायतों के अलावा टीआई पर चोरी के मामले दर्ज नहीं करने का भी आरोप था।
फरियादी से गाली गलौच के मामले में सेंवढ़ा टीआई कंवलजीत सिह रंधावा निलंबित
• ANWAR KHAN