नकली डॉक्टर गैंग ने टहल रहे बुजुर्ग से घुटने के दर्द के नाम से 1 लाख ठगे

इंदौर / शहर में एक बुजुर्ग को नकली डॉक्टर की गैंग ने झांसे में लेकर ठगने की वारदात को अंजाम दिया है।  जब तिलक नगर पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा तो बुजुर्ग को भी इस बात की जानकारी लगी। इसके बाद उन्होंने भी पुलिस ने गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 


क्या है मामला


राजेंद्र नगर पुलिस ने 65 साल के बुजुर्ग राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर डॉ. अंसारी और उसके साथ मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि घटना 2 मार्च की है। वे घर के बाहर टहल रहे थे, तभी वहां पर एक युवक आया जिसने अपना नाम मनीष बताया। इसके बाद उसने बोला कि आपकी चाल देखने के बाद मुझे लगता है कि आप घुटने के दर्द से परेशान हैं। आपका भी शर्तिया इलाज हो सकता है, क्योंकि मेरे पिताजी को भी यह तकलीफ हुई थी। उनका एक डॉक्टर ने इलाज किया था। बुजुर्ग राजेंद्र उसकी बातों में आ गए और आरोपी ने डॉक्टर का नंबर दे दिया। फिर एक दिन डॉक्टर और मनीष बुजुर्ग के घर पहुंचे। उनके घुटनों में सुई लगाकर खून निकाला और फिर हर बूंद के हिसाब से दो लाख का बिल थमा दिया।


बजुर्ग ने कहा कि इतने पैसे नहीं है तो आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपए ले लिए और बाकी बाद में लेने की बात कही। इसके बाद यह गैंग तिलक नगर में रिटायर्ड बैंक अफसर को ठगने के मामले में पकड़ा गई। तब कहीं बुजुर्ग को गैंग की सारी हरकतों की जानकारी लगी। अब राजेंद्र नगर पुलिस ने इसमें केस दर्ज कर आरोपियों का जेल से रिमांड लेने की बात कही है।