मुरारः बाजारों में रहा सन्नाटा, घरों में टीवी देख गुजारा समय

ग्वालियर । कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर मुरार के बाजारों में भी देखने को मिला। सुबह से ही यहां खुद लोगों ने दुकाने बंद रखीं और घर से बाहर नहीं निकले। इस दौरान समय व्यतीत करने के लिए लोगों ने घर में टीवी देखी और मोबाइल में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे। इस दौरान आम जरूरत की चीजों के लिए भी लोग बाहर तक नहीं निकले।


रोजाना 22 से 25 हजार निकलते थे आज था सूनसान


उपनगर मुरार के बारादरी चौराहा प्रमुख चौराहों में से एक है। यहां से गोला का मंदिर, थाटीपुर, हुरावली सिरोल और एमएच बड़ागांव के लिए रास्ते जाते हैं। यहां दिन में 22 से 25 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। यहां दिन में कई बार ट्रैफिक जाम होता है। लेकिन रविवार को नजारा ही कुछ और था। जनता कर्फ्यू के चलते यहां सूनसान पड़ा था। रविवार को दिन में गिनती के वाहन ही यहां से गुजरे।


 

थाली बजाते निकाली रैली


मुरार के मीरा नगर में जैसे ही रविवार शाम 5 बजे कुछ लोगों ने थालियां बजाना शुरू कर दिया। लेकिन हद उस समय हो गई जब लोग बच्चों, महिलाओं के साथ रैली के रूप में सड़कों पर निकल आए। करीब 70 से 80 लोग सिंहपुर रोड से होते हुए मीरा नगर से बारादरी तक पहुंच गए। यहां अलर्ट खड़ी पुलिस जवान व अफसरों ने लोगों को समझाया कि यह सही नहीं है। साथ ही बताया कि एक साथ न निकलें इसके लिए ही जनता कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद लोग वापस अपने-अपने घर की तरफ गए।


 

टीवी देख, गेम खेल गुजारा समय


जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने टाइम पास के लिए टीवी देखने के अलावा घरों में वीडियो गेम, मोबाइल पर गेम व सोशल मीडिया पर समय व्यतीत किया। कुछ एक जगह पर बच्चे सड़कों पर क्रिकेट खेलते नजर आए।