ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना वायरस से बचने के लिए रविवार को शहर के डीडी मॉल व डीबी मॉल समेत सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व शोरूम बंद रहे। मॉल का कोई भी स्टोर नहीं खुला और न ही वहां कर्मचारी काम करने के लिए पहुंचे। हालांकि सुरक्षा के लिए सभी मॉल, शोरूम व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात दिखाई दिए। वहीं अति आवश्यक वस्तु होने के बाद भी शहर का चेतकपुरी चौराहा, पड़ाव, स्टेशन रोड व मुरार के लगभग सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। पेट्रोल पंप बंद होने का कारण पंप संचालकों ने स्टॉफ का न आना बताया। क्योंकि बस, ऑटो समेत अन्य सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहे। शहर के ज्यादातर सांची पार्लर भी दिनभर बंद रहे। पेट्रोल पंप बंद करने के आदेश कलेक्टर ने नहीं दिए थे, लेकिन ज्यादातर पंपों पर स्टाफ नहीं पहुंचा, इसलिए पंप का संचालन नहीं हो सका। हमारी सबसे अपील है कि घर में सुरक्षित रहें, क्योंकि खुद की सुरक्षा ही देश को सुरक्षित करना है। अगर कोई संक्रमित है तो दूसरों को संग्रमित न करें।
रविवार को वास्तविक जनता का कर्फ्यू रहा, लोग खुद ही घरों से नहीं निकले। सभी व्यापारियों ने सहज ही अपनी दुकानें बंद रखी। अब स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास जरूरी हैं। प्रशासन को भी सख्ती दिखानी होगी।
रवि गुप्ता, जिलाध्यक्ष, कैट
हालात पर नियंत्रण पाने शासन ने बहुत बड़े-बड़े निर्णय लिए हैं, इससे स्थितियां जरूर सुधरेंगी। हमने घर से निकलने वाले सभी काम टाल दिए हैं। केवल घर पर रहकर ही फोन से बातचीत कर रहा हूं। परिवार का मूड बदलने के लिए कोरोना के इतर दूसरी बातें भी कर रहा हूं। फेसबुक-वॉट्सएप के माध्यम से सभी को जागरुक कर रहा हूं।