मित्तल मार्केट के पास गोली चली. पुलिस कर रही है पड़ताल

ग्वालियर / मित्तल मार्केट के पास गरम सड़क पर शुक्रवार की रात को युवक गोली चलाकर भाग गए। रमेश पाल का आरोप है कि गोली उसके पुत्र विनय को निशाना बनाकर राजेश गुर्जर व शेरू गोस्वामी व उसके साथियों ने चलाई है। रमेश पाल का कहना है घर के बाहर गोली चलने से बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुरार थाने भी गए थे। लेकिन पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि दूसरा पक्ष का आरोप है कि गोली पाल परिवार के घर से चली थी। वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। मित्तल मार्केट गरम सड़क निवासी रमेश पाल ने बताया कि उसके पुत्र विनय पाल पर पहले भी हमला हो चुका है। रंजिश के चलते यह लोग उसे मारना चाहते हैं। शनिवार की रात को भी राजेश गुर्जर व उसके साथी घर के बाहर फायर कर भाग गए। रमेश पाल ने बताया कि उन्होंने परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। फुटेज में यह लोग डंडे लिए नजर आ रहे हैं। रमेश पाल ने बताया कि रविवार को पुलिस पड़ताल करने के लिए आई थी। गली में चली हुई गोली भी पड़ी मिली है। पुलिस गली में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे चेक करें तो साफ हो जाएगा कि गोली किसने चलाई है। टीआई मुरार अमित भदौरिया ने बताया कि गोली चलने की घटना की वास्तविकता पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।