भोपाल । क्लब रिवेरा स्थित स्टुडियो जैमिन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी उन महिलाओं द्वारा लगाई गई थी जो घरेलू हिंसा पीड़िता रह चुकी हैं और अपने प्रयासों से अपने पैरों पर दोबारा खड़ी हुई। सभी महिलाओं ने गौरवी (सखी) वन स्टाप सेंटर से जुड़कर हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई और जीवन में आत्मनिर्भर बनने का सफल प्रयास किया। प्रदर्शनी में महिलाओं ने स्वयं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम में शिरकत, इसके साथ कार्यक्रम में महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य और व्यवसाय के अवसर जैसे विषयों पर चर्चा की गई। चर्चा में बिजनेस कोच सुनीता बिड्डू, नूट्रिशनिस्ट मीनल सक्सेना और फिटनेस एक्सपर्ट अनुभूति और आरजे सुकृति ने सहभागिता की।
महिलाओं ने लगाई अनूठी प्रदर्शनी
• ANWAR KHAN