भोपाल । रचनात्मक प्रयासों में संलग्न महिलाओं का सम्मान दरअसल हमारी सामाजिक कृतज्ञता का परिचायक बोध है, लेकिन सम्मान के साथ उन्हें बराबरी का दर्जा भी मिलना चाहिए। यह बात जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक एनके त्रिपाठी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानव संग्रहालय में महिला सम्मान समारोह में कही। कार्यक्रम जन परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामजी श्रीवास्तव ने किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में लक्ष्मी त्रिपाठी, कमला रावत, गायिका संदीपा पारे, प्रो मुक्ता श्रीवास्तव, क्रांति सिंह एवं प्रो ममता गाओ शिंदे शामिल थी। कार्यक्रम में पूर्व आईएएस जीपी श्रीवास्तव ने कई प्रसंगों के माध्यम से अपील की कि महिलाओं के सम्मान से ही यह समाज सुरक्षित रह सकता है। जन परिषद की महिला इकाई की अध्यक्ष प्रो प्रभा भट्ट एवं जाने-माने मोटीवेटर प्रमोद दुबे ने भी अपने विचार रखे।
महिलाओं को सम्मान के साथ बराबरी का अधिकार भी दें
• ANWAR KHAN