महिलाओं को मिला वुमेन पावर आवर्ड

भोपाल । सामाजिक संस्थाबेटी है तो कल है की ओर वुमेन पावर आइकॉन अवार्ड समारोह का आयोजन एमपी नगर स्थित एक होटल में किया गया। जिसमे अलग-अलग राज्यों की 41 प्रतिभाशाली महिलाओं एवं बेटियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे तथा अध्यक्षता जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता नीरज शर्मा उपस्थित थे।


इनका हुआ सम्मान


जिन्हें वुमेन पावर आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया उनमे डॉ. वेंकटेश अयोध्या से, जान्हवी पांडेय ग्वालियर, शिखा सोनी दतिया, आकांशा रावत,कुसुमलता द्ववेदी भोपाल,डॉ.उषा खरे,आरती श्रीवास्तव दिल्ली,हर्षिता मोहंती, गुड़गांव,जानवी पांडे अयोध्या,नीतू जैन धौलपुर,प्रीति सुराणा वारसिवनी, संध्या राणा होशंगाबाद,ज्योति चौहान मंदसौर,रुचि भायरे भोपाल,समाजसेवी आकांशा रावत दतिया,सौम्या सक्सेना,रश्मि नागर, डॉ. दीप्ति परमार भोपाल,अद्विका गोयल मुरैना,कविता मोहनते गुड़गांव,प्रीति श्रीवास्तव,शिल्पा डोंगरा,बरखा श्रीवास्तव,शिखा सोनी,सोम्या मिश्रा,मुस्कान श्रीवास्तव, ज्योति दिनकर,सुरुचि शिवहरे,रश्मि भार्गव,अर्चना भाटिया और अध्याय दीक्षित को सम्मानित किया गया