भोपाल। संडे क्लब में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं वन्य प्राणी संरक्षण विषय ही छाया रहा। जहां एक ओर बच्चों ने वरिष्ठ रंगकर्मी केजी त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थियेटर गेम के माध्यम से बॉडी मूवमेंट सीखा, वहीं दूसरी ओर बच्चों को चार समूहों में बांटकर महिला सशक्तिकरण एवं वन्य प्राणी संरक्षण विषय दिया गया, जिसमें बच्चों ने कामकाजी महिलाओं का कार्य के प्रति समर्पण, महिला-पुरुष समानता पर आधारित बेहतरीन एवं सार्थक प्रस्तुतियां दीं। इसी तारतम्य में बच्चों ने बाल साहित्यकार अरविंद शर्मा द्वारा लिखित नुक्कड़-नाटक 'हम जंगल के रक्षक' का मंचन किया। जिसे उपस्थित पालकगणों ने सराहा। संचालक जवाहर बाल भवन डॉ. उमाशंकर नगायच ने बताया कि नाट्य प्रभाग के बच्चों ने वन्य प्राणी संरक्षण दिवस के अवसर पर सचिवालय परिसर एवं न्यू मार्केट में इस नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया था।
महिला दिवस के नाम रहा संडे क्लब
• ANWAR KHAN