भोपाल । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जहां सारा विश्व आज महिलाओं का सम्मान कर रहा है। वहीं, महिला अतिथि विद्वानों ने शाहजहांनी पार्क में मुंडन कराकर विरोध जताया। जिला कटनी की अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय उमरिया पान की अतिथि विद्वान नीमा सिंह ने मुंडन कराकर महिला दिवस पर शासन के प्रति विरोध जताया। इन्हें मुंडन कराते देख वहां उपस्थित अन्य महिला अतिथि विद्वान फूट-फूट कर रोने लगीं। महिला अतिथि विद्वानों ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को आज पुरस्कृत किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में एक वर्ग ऐसा भी है, जो उच्च शिक्षित होते हुए भी प्रताड़ित है। अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा की ओर से करीब तीन माह से विरोध प्रदर्शन जारी है। मोर्चा के संयोजक डॉ. देवराज सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल महिला सम्मान का ढोंग करती है। प्रदेश के सरकारी कालेजों में अध्यापन कार्य करने वाले अतिथि विद्वान आज इतने प्रताड़ित एवं अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहे है कि वे लगभग तीन माह से शासन से नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि महिला दिवस के अवसर पर महिला को केश त्यागना पड़ रहा है। मोर्चा के सदस्य आशीष पांडेय ने कहा कि अतिथि विद्वानों ने अब तक गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक अपनी मांग सरकार के समक्ष रखी है। अब महिला अतिथि विद्वानों ने रविवार को आह्वान किया है कि यदि सरकार ने वचनपत्र के अनुसार हमारा नियमितीकरण का वादा नहीं निभाया तो अगला मुंडन दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने किया जाएगा।
महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराकर विरोध जताया, अन्य महिलाएं रो पड़ीं
• ANWAR KHAN