महावीर जंयती में शामिल होने मुनि विहर्ष सागर को भेंट किए श्रीफल

ग्वालियर । 6 अप्रैल को मनाई जाने वाली महावीर जयंती पर मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज को ससंघ आमंत्रित करने के लिए जैन समाज के लोगों ने श्रीफल अर्पित किया। इसके बाद मुनिश्री ने अपनी सहमति दी। इस अवसर पर धर्मसभा का भी आयोजन किया गया। श्री महावीर जयंती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर द्वारा 29 मार्च से महावीर स्वामी जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महावीर स्वामी की जयंती पर मुनिश्री को आमंत्रित करने के लिए पदमचंद ग्वालियरी, निर्मल पाटनी, मनोज सेठी, विनय कासलीवाल, रतन अजमेरा, प्रवीण गंगवाल, प्रयांक सोनी आदि ने मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज, मुनिश्री विजयेष सागर महाराज को श्रीफल अर्पित कर स्वीकृति ली। इस अवसर पर पत्रिका का भी विमोचन किया गया।


29 से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ


महावीर जयंती का शुभारंभ 29 मार्च को भजन संध्या के साथ जैन स्वर्ण मंदिर में होगा। इसके बाद 2 अप्रैल को गोपाचल पर्वत पर जैन मेला आयोजित किया जाएगा। 6 अप्रैल को महावीर जयंती पर भव्य चल समारोह निकाला जाएगा।


 

सुखी जीवन के लिए इन बातों का रखें ध्यानः मुनिश्री


एक छोटी सी भूल सदियों की सजा बन जाती है, इसलिए हमें अपने जीवन को सही और व्यवस्थित तरीके से जीना चाहिए। जिन माता-पिता ने हमें जीवन दिया है उन्हें बुढ़ापे में आंसू बहाने पर मजबूर करना कायरता है। हमें जीवन में उपयोगिता के बदले उपयोगिता, भावना के बदले भावना चाहिए। लेकिन कर्तव्य के बदले कुछ नहीं चाहिए। क्योंकि कर्तव्य निस्वार्थ भाव से किए जाते हैं। माता-पिता के लिए स्वयं का खून बहा देना मानवता है, लेकिन जीवों का खून बहाना अमानवीयता है।