भोपाल । माइथोलॉजिकल टीवी शो राधाकृष्ण में जल्द ही दर्शकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। जहां दर्शकों को महाभारत का परिचय कृष्ण और अर्जुन के नजरिए से देखने को मिलेगा। ऐसे में अर्जुन के किरदार में किंशुक वैद्य नजर आएंगे। प्रोड्यूसर सिद्घार्थ कुमार तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या अब राधाकृष्ण ट्रैक पूरी तरह शो में खत्म हो जाएगा तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने कृष्ण और रुक्मिणी के रिश्ते को लोगों के समक्ष रखा और अब हम कृष्ण और अर्जुन की दोस्ती को दिखाएंगे। किंशुक ने बताया कि कृष्ण और अर्जुन का ट्रैक उनकी दोस्ती पर फोकस करेगा जो महाभारत का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं अपने इस किरदार के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।
महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाएंगे किंशुक
• ANWAR KHAN