मांस.अण्डा के विक्रय पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

दतिया। दतिया कलेक्टर के द्वारा स्कूल, कॉलेज और मंदिरों के भी पट बंद कर दिए गए है। दूसरी ओर दतिया जिले में खुले में मांस अंडों की बिक्री हो रही है। इसे लेकर मोहनगोपाल मौनी बाबा उनाव वाले के द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तत्काल मास और अंडों की बिक्री में तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है। इस लेकर दतिया जिले के वरिष्ठ समाज सेवी बल्देवदेराज बल्लू ने भी तीव्र आक्रोश करते हुए कहा कि दतिया शहर की पूर्ण मास की दुकानें बंद करने की मांग की। अगर नहीं की तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है।