माधवराव सिंधिया की जयंती पर 10 मार्च को पंरपरा के अनुसार कांग्रेस कार्यालय से निकलेगी प्रभात फेरी

ग्वालियर / 10 मार्च को माधवराव सिंधिया की जयंती पर परंपरा के अनुसार ही कांग्रेस कार्यालय से सुबह 8ः30 बजे प्रभात फैरी निकाली जाएगी। कांग्रेसजन प्रभात फैरी में पैदल छत्री तक पहुंचकर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा की श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जयंती पर होने वाले परंपरागत कार्यक्रमों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कुछ लोगों को कार्यक्रम में संशोधन करने के संबंध में गलतफहमी हो गई थी।


परंपरा नहीं टूटने नहीं दें-


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालखंडे की रविवार को फेसबुक पोस्ट पढ़कर कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई। इस पोस्ट में बालखांडे ने लिखा कि माधवराव सिंधिया की जयंती पर हर वर्ष कांग्रेस कार्यालय पर प्रभात फैरी निकाली जाती रही है। होली के कारण इस परंपरा को तोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने अपनी पोस्ट खुदगर्ज जैसे शब्दों का उपयोग भी किया।


 

कोई परिवर्तन नहीं किया- शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रविवार को माधवराव सिंधिया की जयंती पर प्रेस रिलीज जारी करने के लिए टाइपिस्ट कहा। उसके सुनने में गलतफहमी हो गई। उसने प्रभात फैरी शब्द का उपयोग नहीं करते हुए प्रेस रिलीज में लिख दिया कि इस वर्ष सीधे कांग्रेसजन छत्री जाकर माधवराव सिंधिया को समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें। यह बात संज्ञान में आने के बाद त्रूटि को सही करा दिया गया है। और कांग्रेसजनों को अवगत करा दिया गया है कि परंपरा के अनुसार माधवराव सिंधिया की जयंती पर 10 मार्च को सुबह 8 बजे प्रभात फैरी कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगी। और कांग्रेसी छत्री पहुंचकर कांग्रेसी समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें।