ग्वालियर । पहले दिन लॉकडाउन को हल्के ढंग से लेने वालों पर प्रशासन सोमवार की दोपहर को सख्त हो गया। एसडीएम अनिल बनवारिया पुलिस के जवानों के साथ फूलबाग चौराहे पर खड़े हो गए। सड़कों पर दोपहिया वाहनों से घूम रहे युवकों को रोककर पूछा कि किस कारण से लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से निकले हो? वाजिब कारण नहीं बताने वाले युवकों को फटकार लगाई और टायरों की हवा निकला दी। इसके साथ ही कुछ युवकों से उठक-बैठक लगवाकर चेतावनी दी कि अब सड़क पर नजर नहीं आना, अन्यथा थाने में बंद करा देंगे। एसडीएम अनिल बनवारिया ने पुलिस जवानों के साथ सोमवार की दोपहर एक बजे फूलबाग चौराहे पर चेकिंग प्वॉइंट लगा दिया। इस दौरान किला गेट की तरफ से आने वाले ऑटो को रोका और चालक से सवाल किया कि क्या कलेक्टर के आदेश का पता नहीं? ऑटो लेकर शहर में कैसे निकला। चालक ने बताया कि उसने पैसों के लालच में सवारी नहीं बिठाई हैं। यह लोग उसके पड़ोसी हैं और अस्पताल से मरीज को डिस्चार्ज कराने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद एसडीएम ने चालक को जाने दिया। इसके बाद रेलवे स्टेशन की तरफ से आए विक्रम को रोका तो चालक ने बताया कि जो वाहन में बैठे हैं वे उसके पिता व पत्नी हैं। ये लोग गमी से आ रहे हैं। इसके बाद एसडीएम ने चालक से बुजुर्ग के पैर छुने की कहा जिससे पता चल सके कि ये वाकई उसके पिता हैं कि नहीं और समझाइश देकर गाड़ी को जाने दिया।
एक बाइक पर रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे दो युवकों को पुलिस के जवानों ने रोका। पहले इन्हें मास्क लगाने की सलाह दी। उसके बाद उनसे घर से निकलने का कारण पूछा। युवकों ने कहा कि अस्पताल जा रहे हैं। लेकिन कोई प्रमाण नहीं देने पर उनकी गाड़ी की हवा निकल दी। साथ ही लॉकडाउन में सड़कों पर तफरी करने के लिए निकले युवकों से उठक-बैठक लगवाई। एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि मंगलवार से बगैर किसी कारण शहर में निकलने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।