ग्वालियर । कोरोना के कारण शहर फिलहाल लॉकडाउन है। इससे सबसे ज्यादा कमजोर तबका परेशान है। क्योंकि वह दो वक्त के खाने के लिए मजदूरी करने के लिए नहीं जा रहा है। शहर इसी तरह से बंद रहे और कमजोर तबका घर से बाहर न निकले, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर विनय नगर क्षेत्र में रहने वाले मयंक दीक्षित ने कमजोर तबके को भोजन कराया। उन्होंने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन वितरित किया। इतना ही नहीं उन्होंने सभी से इसी तरह बंद का पालन करने की अपील की और जरूरत के समय के लिए अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया।
लॉकडाउन के बीच कमजोर तबके को कराया भोजन