लोकडाउन का असर, जरुरत से अधिक सामान खरीद रहे लोग

दतिया। शासन द्वारा किए गए लॉक डाउन का असर आमजन पर देखने को मिल रहा है। इस लॉकडाउन की बढ़ती समय अवधि को देखते हुए लोग अब चिंतित नजर आ रहे है। देखने में आ रहा है कि लोग अपने घरों की जरूरतों से अधिक सामान खरीद कर रख रहे है। जिसके चलते महंगाई भी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि आगामी 31 मार्च तक के लिए जिले में धारा 144 लागू की गई है। जिसके चलते विशेष जरूरी चीजें को ही संचालित करने की अनुमति है। जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है। लोगों को समझना चाहिए कि शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय उनकी भलाई के लिए है। इसके बावजूद कई लोग 1 दिन के जनता कफ्यू के बाद फिर से अपने कामों पर लगते नजर आए। यही नहीं लोग घरों में सामान तदात से अधिक खरीदते नजर आ रहे है। फिर चाहे वह राशन हो या सब्जी। इन दिनों मंडी में भी सुबह के समय अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।


 

सब्जियों के बढ़े दाम


मंगलवार को मंडी में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखने को मिली। वही संब्जियों के दाम भी अन्य दिनों के अपेक्षा बढ़े हुए नजर आए। अधिकांश सब्जियों के दामों में लगभग बीते दिनों की अपेक्षा 10 रूपए से भी अधिक का अंतर देखने को मिला। इसके अलावा सब्जी विक्रेता रमेश पाल ने बताया कि उनके रेगुलर कस्टमर अभी अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक सब्जियां खरीद कर ले जा रहे है। मंडी में ज्यादातर लोग 1 या 2 किलो से कम सब्जियां नहीं खरीद रहे है।


 

किराने की दुकानों पर भी लग रहा तांता


नगर अधिकांश दुकानें तो बंद ही है। फिर जो दुकानें कुछ समय के खुल रही है। उन पर भी अब लोगों का तांता देखने को मिल रहा है दुकानदारों का कहना है कि लोग सामान अधिक खरीद रहे है। हालांकि राशन के सामान की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। फिर भी लोग अधिक सामान खरीद रहे है। जिसमें शक्कर, चावल, आटा, और तेल अधिक खरीदा जा रहा है। लोग इन समानों को कम से कम 5 किलो से कम नहीं खरीद रहे है।


इस तरह से बढ़ रही कीमते


भाव प्रति किलो


सब्जी अबपहले


टमाटर30 रूपए20 रूपए


प्याज35 रुपए25 रूपए


आलू30 रुपए 20 रुपए


टिंडा80 रुपए 50 रुपए


मटर60 रुपए 40 रुपए


अदरक80 रुपए 60 रुपए


मिर्ची80 रुपए 50 रुपए


धनियां40 रुपए 25 रुपए