लॉक डाउन कराने के लिए सड़कों पर घूमने पर टोकी, घर से निकलने का जायज कारण नहीं होने पर हो सकती कार्रवाई

ग्वालियर । पुलिस ने लॉक डाउन की पूरी तैयारी कर ली है। सीएसपी व टीआई अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के साथ चेकिंग प्वॉइंट भी लगाएंगे। लॉक डाउन के दौरान शहर में टू-व्हीलर, फोर व्हीलर से निकलने वाले लोगों से पुलिस निकलने का कारण पूछेगी। जायज कारण नहीं होने पर पुलिस वाहन को जब्त कर थाने पहुंचा सकती है। इसलिए परेशानी से बचने के लिए बहुत जरूरी कार्य होने पर ही अपने घर से निकलें। पुलिस ने नगर के प्रवेश मार्गों की नाकेबंदी कर दी है। शहर में प्रवेश करने वालों की स्कैनिंग की जा रही है। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि लॉक डाउन के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पहले से लोग सजग व सतर्क हैं।