कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया जिला लोक अभियोजन कार्यालय दतिया में प्रशिक्षण का आयोजन

दतिया। डबल्यूएचओ द्वारा कोरोना के संबंध में चेतावनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं जिला लोक अभियोजन कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर देकर कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की गई। वहीं कार्यालय में आने वाले न्यायालयीन प्रकरणों के साक्षियों एवं स्कूटनी हेतु जिले के विभिन्ना थानों से आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हाथों को सैनिटाइजर किए जाने के लिए भी रखा। वहीं कार्यक्रम में बताया कि आज के सभी लोगों को जागरुक करना है। वहीं बचाव संबंधी निर्देश दिए गए एवं ग्रामीण क्षेत्र से न्यायालय में आने वाले व्यक्तियों को भी जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला लोक अभियोजन कार्यालय दतिया में पदस्थ जिला अभियोजन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार गर्ग, जितेंद्र द्विवेदी , प्रवीण कुमार गुप्ता, संचिता अवस्थी, कुमारी अंतिमा शुक्ला, अभियोजन अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।



वकीलों ने भी लगाए मास्क


कोरोना के प्रति सतर्कता और जागरुकता अधिकांश स्थानों पर देखने को मिल रही है। इसके लिए कई प्रशिक्षण व जागरुकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। इस दौरान न्यायलय में भी अधिकवक्ताओं द्वारा भी काम के दौरान मास्क पहने देखा जा रहा है। इनका कहना है कि जागरुकता ही सबसे बड़ा इलाज है।