दतिया। कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए धार्मिक अनुष्ठानों का दौर भी चालू है। शहर के लोग कथा, पूजन और हवन कर मानव हित में कोरोना वायरस के अंत को लेकर ईश्वर से प्रार्थना करने में जुटे हैं। इसी क्रम में स्थानीय ईदगाह मोहल्ले में मंगलवार को श्रीहनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कराई गई। ईदगाह निवासी कुछ लोगों ने मंदिर के पट बंद होने के कारण बाहर बैठकर ही कथा कराई। इस दौरान सिर्फ पंडित और यजमान ही मौजूद रहे। दोनों लोगों ने संकटमोचन से कोरोना वायरस से सम्पूर्ण देश की रक्षा को लेकर विशेष प्रार्थना की। धार्मिक आयोजन कर रहे रवि पंडित एवं विजयराम कुशवाह ने बताया कि उनकी भगवान से विनती है कि वह सभी को इस महामारी से बचाएं ताकि देश पर छाए कोरोना जैसे संकट के बादल छंट सकें।
कोरोना से मुक्ति के लिए मंदिर पर हुआ आयोजन