दतिया। एक तरफ जहां कोरोना के चलते लोग परेशान हैं। प्रशासन भी लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील कर रहा है। ऐसे में दतिया के ही एक कॉलोनी के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए घरों से बाहर निकलने को मजबूर है। क्योंकि उनके यहां बीते 6 दिनों से पानी की सप्लाई न होने से लोग हैंडपंप से पानी भर रहे है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में फैल रही महामारी को देखते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने के लिए अपील की जा रही है। वहीं कुछ स्थानों पर तो कफ्यू तक लागू कर दिया गया है। जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। इन सबके बावजूद शहर के ईदगाह मोहल्ले में लोग घरों से बाहर भी निकल रहे हैं। एक स्थान पर भीड़ भी एकत्रित कर रहे हैं। ऐसा करना उनके लिए अब मजबूरी बन गया है, क्योंकि ईदगाह मोहल्ले में बीते 6 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। जिसके कारण लोग पानी भरने के लिए हैंडपंप व प्राईवेट बोरिंगों पर एकत्रित हो रहे है।
मोहल्ले में पानी न आने से लोग पानी के लिए परेशान हो रहे है। रहवासियों का कहना है बीते 6 दिनों से पानी नहीं आया। जिसके कारण रोजमर्रा के कामो केलिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पीने के पानी के लिए भी जदोजहद करनी पड़ रही है। दूर दूर से पानी भरकर ले जाना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वे आवश्यक चीजों की सप्लाई को न रोकें। और समय पर लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए।