ग्वालियर । शहरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार की सुबह दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जिसके अंतर्गत समिति सदस्य चार शहर का नाका, सरकारी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार, किलागेट और फूलबाग चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्होंने राहगीरों से अपील की कि ग्वालियर अभी पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे में वे अपने घर से बाहर क्यों निकलें। सभी सुविधाओं में कटौती करें, मगर अपनी जान के साथ खिलवाड़ न करें। घर से एक बाहर निकलें और वापस पहुंचें तो पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करें। मुंह पर मास्क सिर्फ घर से बाहर निकलें। इस मौके पर समिति से जुड़े विकास यादव, नवीन पाल, सौरभ चौहान, बॉबी शेखावत, प्रदीप राजावत, मनीष, विकास, नितिन आर्य, सुनील भादौरिया और विनोद सिंह तोमर उपस्थित थे।
कोरोना से बचना है तो न निकलें घर से बाहर