ग्वालियर / कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों द्वारा लगातार खरीदे जा रहे मॉस्क के कारण बाजार में इनकी कमी हो गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए स्वयं सहायता समूहों ने बड़े स्तर पर मॉस्क बनाना प्रारंभ कर दिया है। तीन लेयर वाले मॉस्क की कीमत बाजार में 10 रुपए रखी गई है। साथ ही इन समूहों ने 2 लाख मॉस्क तैयार कर बाजार में जल्द भेजने का निर्णय लिया है। सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क तैयार करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए मापदंड के अनुसार मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखण्ड के बंधोली में 7 उटीला में 4 हस्तिनापुर घाटीगांव के रायपुर, सोजना, ग्राम के समूहों द्वारा यह मॉस्क तैयार किए जा रहे हैं।
कॉटन व नोवोवन के मॉस्क हो रहे हैं तैयार
स्वयं सहायता समूहों में कॉटन व नोवोवन के मॉस्क तैयार किए जा रहे हैं, यह मॉस्क पूर्णरूप से सेनिटाइज हैं।