दतिया। नोवल कोरोना से लड़ने के लिए जिला स्तर पर भी प्रशासन ने भावी रूप से काम शुरु कर दिया है। इसके तहत जिले में विभिन्ना अमलो को तैयार किया गया है। जो इस कठिन घड़ी में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। एवं आमजन से भी अपील है किसी भी तरह का खतरा महसूस होने पर इन नंबरों पर भी तत्काल सूचना दी जा सकती है। कलेक्टर रोहित सिंह ने नोबल कोरोना वायरस से जनित बीमारियों के संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया है। इस समिति में कलेक्टर रोहित सिंह मोबाइल नम्बर 7089598600, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर 9811068043, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बी.एस. जाटव मोबाइल नम्बर 9425429567, अपर कलेक्टर विवेक कुमार रघुवंशी मोबाइल नम्बर 7000928244, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया मोबाइल नम्बर 9893939373, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.के. गुप्ता मोबाइल नम्बर 9406506555 एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए.गनी मोबाइल नम्बर 9893412660 नामांकित हैं। कलेक्टर रोहित सिंह ने नोबल कोरोना वायरस से जनित बीमारियों के संक्रमण से बचाव के लिए अपर कलेक्टर विवेक कुमार रघुवंशी को जिला नोडल अधिकारी नामांकित किया है।
कोरोना के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन
• ANWAR KHAN