खूजा । ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग जागरुक हो गए हैं। देश में संक्रमण के बढ़ने से दूर दराज के शहरों में काम करने वाले लोग वापस अपने गांव लौट रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत खूजा में करीब दो दर्जन लोग वापिस आए है। इस पंचायत में रहने वाले लोग राजकोट, राजस्थान जयपुर, अहमदाबाद, ग्वालियर सहित अनेक महानगरों में नौकरी मजदूरी करते हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से उन्हें अपना गांव याद आया और वह सहपरिवार वापस लौट आए। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत जनपद सीईओ, ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव को दी। बाहर आने वाले लोगों की मेडीकल जांच कराने की मांग की गई है।
कोरोना के भय से गांव लौटे रहे लोग
• ANWAR KHAN