ग्वालियर। कोचिंग सेंटर में आग लगाने वाले को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने गुरुवार दोपहर कोचिंग के छात्रों द्वारा मारपीट का बदला लेने आग लगाना कबूल किया है। घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज से ऑटो चालक की पहचान हुई और वह पुलिस के हाथ लगा। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बहोड़ापुर स्थित कोटेश्वर तिराहा स्थित ईसीएस क्लासेस नामक कोचिंग सेंटर पर गुरुवार रात किसी ने आग लगा दी थी। घटना के बाद कोचिंग सेंटर के संचालक आशीष पुत्र अजय कुमार तिवारी निवासी फोर्ट व्यू कॉलोनी ने बहोड़ापुर थाने में शिकायत की थी। कोचिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जब घटना की रात के फुटेज निकाले तो एक नकाबपोश बदमाश बोतल में पेट्रोल लेकर आया और शटर के नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगाता दिखा था। फुटेज में संदेही का चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन उसकी टी-शर्ट को कोचिंग के छात्रों ने पहचाना। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपित रूपचन्द्र उर्फ रूपा (24) पुत्र सुखदेव जोशी निवासी विनय नगर सेक्टर-4 के सामने इंदिरा नगर को हिरासत में लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने आग लगाना कबूल किया है।
20 रुपये की पेट्रोल खरीदी फिर लगाई आग
आरोपित रूपा ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर में वह किसी को पत्थर मार रहा था। वह पत्थर कोचिंग के दरवाजे पर जाकर लगा। इस पर वहां खड़े कुछ छात्रों ने झगड़ा शुरू कर दिया। विरोध पर मारपीट कर दी। उस समय तो लोगों ने बीच बचाव कर दिया और मामला शांत हो गया। पर मुझे बेइज्जती का बदला लेना था। रात में पास ही पेट्रोल पंप से बोतल में 20 रुपये की पेट्रोल ली और कोचिंग में आग लगा दी।
बोतल में नहीं देते पेट्रोल तो टल जाती घटना
पुलिस का मानना है कि बोतल में पेट्रोल देना सख्त मना है। पर पेट्रोल पंप से ऑटो चालक को बोतल में पेट्रोल दे दी गई। यदि पेट्रोल पंप का कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाता तो यह घटना टल सकती थी।