खड़े ट्रक में जा घुसा फलों से भरा मिनी ट्रक, क्लीनर की मौत

भोपाल। खजूरी सड़क इलाके में स्थित ग्राम भैंसाखेड़ी के पास फलों से भरा तेज रफ्तार एक मिनी ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। इसमें ट्रक का ड्राइवर दोनों वाहनों के बीच में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद उसे निकलाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना शनिवार सुबह पांच बजे की है। खजूरी सड़क थाने के एसआई स्वरूप सिंह के अनुसार मिनी ट्रक (एमपी 04 जीए 1922) सीहोर से फल ट्रक में भरकर गुजरात मंडी जा रहा था। भैंसाखेड़ी पेट्रोल पंप के पास मिनी ट्रक के ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक (एमपी 09 केजी 6128) में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि मिनी ट्रक बुरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें सवार क्लीनर नरेंद्र कुमार (20) दोनों वाहनों के बीच में फंस गया। उसे काफी मशक्कत के बाद निकालकर पास के ही अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित किया गया। नरेंद्र कुमार ग्राम पलोहा तहसील बेगमगंज जिला रायसेन रहने वाला था।


 

दो दिन से वहीं खड़ा था ट्रक


सड़क किनारे दो दिन से यह ट्रक खड़ा हुआ था। उसके दोनों टायर पंक्चर होने के कारण ड्राइवर ने ट्रक को नहीं हटाया था। बताया जाता है हादसे में मिनी ट्रक के चालक को भी चोट लगी है, लेकिन क्लीनर की ओर ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी मौत हुई है।