ग्वालियर । कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते शहर के सभी होटल व रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं। ऐसे में उन स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ रही है, जो दूसरे शहरों से आए हैं और किराए से रहे हैं। इन स्टूडेंट्स को सोमवार की शाम समाजसेवी पीएलवी जगदीश अग्रवाल और मानव अधिकार आयोग मत्र अंशुमान शर्मा ने अपने घर से खाना बनवाकर वितरित किया। इतना ही नहीं इस वितरण प्रक्रिया में उन बच्चों की जरूरत पूरी की गई, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पैरेंट्स के काम पर न जाने से उनके घर के घर में खाना नहीं बन सका। उन्होंने इन बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर अपना नंबर शेयर किया। साथ ही कहा कि 31 मार्च को शहर पूरी तरह से लॉक डाउन है। इस दौरान आप सभी काम पर भी नहीं जा पाओगे। इसलिए जरूरत के समय उन्हें दिए गए नंबर पर कॉल करें। उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं। हो सकेगा तो वे अपने स्तर पर किसी न किसी डॉक्टर को उन तक पहुंचाएंगे।
कमजोर तबका नहीं कर पाएगा 31 तक काम, इसलिए नंबर किया शेयर
• ANWAR KHAN