कार्यकाल खत्म होने के बाद भी सरपंचों को नहीं मिला चार साल का मानदेय

खूजा । ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंचों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चार साल का मानदेय नहीं मिल सका है। इससे शासन-प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है । जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया है। वहीं भांडेर जनपद पंचायत क्षेत्र की सभी 68 ग्राम पंचायतों के पंच व सरपंचों को उनका मानदेय नहीं दिया है। करीब दो वर्ष पूर्व सरपंचों को मात्र एक साल का ही मानदेय मिला था। सरपंचों का मानदेय 1750 रुपये निर्धारित है। पंचों को प्रति बैठक के 200 रुपये मिलते हैं। लेकिन इनका कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चार साल का मानदेय अटका रह गया । ग्राम पंचायत नौगुवा के सरपंच बादाम सिंह कुशवाह का कहना है कि भांडेर जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंचों को उनके पूरे कार्यकाल में केवल एक साल का ही मानदेय दिया गया। वहीं उन्हें 4 साल का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।