जिला स्तरीय हेल्थ रिस्पोंस टीम का गठन

दतिया। कलेक्टर रोहित सिंह ने नोवल कोराना वायरस से जनित बीमारियों के संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्तरीय हेल्थ रिस्पोंस टीम का गठन किया है। इस टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.के. गुप्ता, आरएम.ओ. डॉ. दिनेश तोमर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी एवं सचिव रेडक्रॉस सोसायटी श्री महेश मल्होत्रा रखे गए हैं।