ग्वालियर । शहर के अन्य शैक्षणिक संस्थानों की तरह जेयू के सभी विभागों की 31 मार्च तक छुट्टियां हैं। इस बीच अलग-अलग कोर्सेस से जुड़कर पढ़ाई कर रहे युवाओं के फायनल एग्जाम भी होने थे। उनके लिए विवि प्रबंधन ने सोमवार को अपनी तरफ से निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके अंतर्गत युवाओं को ऑनलाइन तैयारी कराई जाएगी। जेयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इस संबंध में अपनी तरफ से सभी विभागाध्यक्षों के लिए पत्र जारी कर दिया है। जिसमें साफ-साफ लिखा गया है वे युवाओं को ऑनलाइन तैयारी कराएं। अगर किसी को कोई चैप्टर समझ में नहीं आ रहा है तो वे युवा से वीडियो कॉल कर भी संपर्क कर समस्या का समाधान करें।
30 विभागों से जुड़े हैं 2500 स्टूडेंट
जीवाजी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. केशव गुर्जर ने बताया कि विवि में 30 विभाग संचालित हैं, जिनसे 2500 युवा जुड़े हुए हैं। इन सभी के पेपर पूर्व में तय किए गए शेड्यूल के अनुसार 20 मार्च से शुरू होने थे, जो कोरोना के कारण 31 मार्च तक स्थगित कर दिए गए हैं। इन सभी युवाओं तक लैसन प्लान पहुंचाए जाएंगे। अगर किसी स्टूडेंट को स्टडी मटेरियल चाहिए तो वह प्रबंधन से संपर्क कर सकता है। उसे मेल या फिर वॉट्सएप पीडीएफ से जरूरी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा। हर विभाग का वॉटसग्रुप अपडेट किया जाएगा। जहां सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स को जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी शंका का समाधान हो सके।
कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुईं परीक्षाएं 31 मार्च के बाद होंगी। फिलहाल सभी विभागों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिससे वे युवाओं की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मदद कर सकें। अगर किसी युवा को परेशानी आ रही है तो वह सीधो विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकता है। उसकी शंका का समाधान तत्काल किया जाएगा।
प्रो. संगीता शुक्ला, कुलपति, जेयू