दतिया। नोवल कोरोना को लेकर जनता कफ्यू को प्रभावी करने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने दुकानों के खुलने व बंद होने के समय भी बदलाव किया है। एसा लोगों द्वारा जनता कफ्यू में आ रही ढील को देखकर किया गया है। कलेक्टर रोहित सिंह के अनुसार जिल प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट दी गई थी अब उनके लिए भी समय निर्धारित कर दिया गया है। अब वे दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी। इस दौरान मेडिकल प्रतिष्ठानो को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर का कहना है कि लोग अपनी जरूरत का सामान सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खरीद सकेंगे। इसके बाद किसी को भी बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
जरूरी दुकानें भी सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी