ग्वालियर । चीन के शंघाई शहर से लौटे परिवार के ऑब्जर्वेशन में लगी हेल्थ टीम के सामने जर्मनी से लौटे एक और परिवार की जानकारी लगी है। हेल्थ टीम इस परिवार की जांच करने के लिए उनके घर पहुंची। जांच पड़ताल में सबकुछ नॉर्मल मिलने के बाद हेल्थ टीम ने राहत की सांस ली है। यह परिवार जर्मनी से 8 दिन पहले ही भारत वापस लौटा है जिनकी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी। वहीं 20 फरवरी को मलेशिया के रास्ते चीन से लौटे परिवार के 15 माह का बच्चा हेल्थ टीम के ऑब्जर्वेशन में है। सैंपल रिपोर्ट पुणे से सोमवार शाम तक आने की संभावना है। इसके बाद ही कोरोना वायरस की स्थिति से पर्दा उठ सकेगा। हालांकि कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है जिसको लेकर लोग हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। हालात यह हैं कि थोक मार्केट से सेनेटाइजर और एन-95 मास्क पूरी तरह से गायब हो चुके हैं। लोग डस्ट से बचाव करने वाले काले मास्क खरीदकर पहन रहे हैं। वहीं दुकानदार साधारण मास्क की कीमत 4 से 6 गुना वसूल रहे हैं।
डस्ट वाले मास्क खरीद रहे
कोरोना वायरस के भय के चलते लोग डस्ट से बचाव वाले काले मास्क खरीद कर पहन रहे हैं। जबकि यह मास्क केवल धूल से बचाव करते हैं। वायरस से बचाव करने वाला एन-95 मास्क बाजार में कम ही स्थानों पर मिल रहा है। जिसमें थ्रीएम मास्क की कीमत 400 रुपए तक जा पहुंची है। जबकि इसकी नकल के कई तरह के मास्क मार्केट में आ चुके हैं। जिनकी कीमत 50 रुपए से लेकर 300 रुपए तक है।
छोटे दुकानदारों से खरीद रहे सेनेटाइजर
डिटोल, सेवलोन, लाइफबॉय एवं हिमालय के सेनेटाइजर थोक मार्केट में नहीं मिल रहे हैं। यहां तक कि डिस्ट्रीब्यूटर पर भी माल उपलब्ध नहीं है। हालांकि खेरिज दुकानदारों पर कहीं-कहीं सेनेटाइजर उपलब्ध हैं। जिनसे मेडिकल स्टोर वाले खरीदकर प्रिंट रेट पर बेच रहे हैं। राममंदिर स्थित आशीर्वाद एम्पोरियम के संचालक बिट्ठल गुप्ता का कहना है कि मेडिकल स्टोर वाले डस्ट से बचाव करने वाले मास्क और सेनेटाइजर छोटे दुकानदारों से खरीदकर बेच रहे हैं। छोटे दुकानदारों पर ग्राहक नहीं पहुंच पाते जिसके कारण उनके पास सेनेटाइजर उपलब्ध हैं।
गिलोय, मुलैठी, हल्दी के काढ़े से बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता
आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉक्टर प्रवेश मिश्रा का कहना है कि शरीर की जब प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। तब बीमारियां घेरने लगती हैं। किसी भी वायरस का असर तभी दिखाई देता है जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता उस वायरस का मुकाबला नहीं कर पाती है। ऐसे में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहिए। सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर से बचाव के लिए गिलोय, मुलैठी, हल्दी, लोंग, ईलाची व कालीमिर्च का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे इस तरह की बीमारियां घर नहीं कर पाती हैं।
डिस्ट्रीब्यूटर पर नहीं सेनेटाइजर
डिटोल कंपनी के सेल्स ऑफिसर मानवेन्द्र सिंह सेंगर, लाइफ बॉय के सेल्स ऑफिसर प्रवीण यादव का कहना है कि किसी भी डिस्ट्रब्यूटर पर सेनेटाइजर का स्टॉक मौजूद नहीं है। उसका कारण है कि कपंनी से ही सामान नहीं मिल पा रहा है। होली के त्यौहार के बाद ही सेनेटाइजर का स्टॉक कंपनी से मिलने की संभावना है। हालांकि मार्केट से डिमांड काफी आ रही है।
जर्मनी से एक परिवार आठ दिन पहले वापस लौटा था। जिसकी जानकारी मिलने पर रविवार को हेल्थ टीम ने जांच की तो सबकुछ नॉर्मल मिला है। चीन से लौटे 15 माह के बच्चे की सैंपल रिपोर्ट सोमवार तक मिल जाएगी तब कुछ कहा जा सकेगा।
डॉ. एसके वर्मा, सीएमएचओ