जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी नहीं खुले मंदिर के कपाट, बंद सटर के भीतर पुजारी ने की पूजा

भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते धार्मिक आस्था रखने वाले धर्मावलंबियों के लिए ये दिन नागवार गुजर रहे हैं। लोग इस महामारी के डर से मंदिर जाने से कतराते रहे। जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी मंदिर के दरबाजे बंद रहे। पुजारियों ने अकेले सटर खेलकर अंदर प्रवेश किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। शहर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), न्यूमार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, जवाहर चौक स्थित श्री झरनेश्वर मंदिर, सोमवारा चौक स्थित मां भवानी मंदिर, श्री बड़वाले महादेव मंदिर, गुफा मंदिर, मारवाड़ी रोड स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर, करोंद चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर आदि सभी बड़े और प्रसिद्ध मंदिरों में ताला लगा रहा। पूरे दिन मंदिरों के आसपास सन्नाटा पसरा रहा। वहीं कोहेफिजा स्थित श्री मां आशापुरा दरबार में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर होने वाले सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। मंदिर की व्यवस्थापिका गीता माता ने मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र के दौरान घर पर ही अपनी क्षमता अनुसार हवन, पूजन, भक्ति, आराधना करें। टीनशेड स्थित आदर्श नौ दुर्गा मंदिर से नवरात्रि के दौरान प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा निकलती है, लेकिन इस वर्ष संक्रमण के चलते चुनरी यात्रा नहीं निकलेगी। मंदिर के पुजारी ने भक्तों से मंदिर नहीं आने की अपील की है।


 

घर पर ही भगवान के ऑनलाईन दर्शन


संक्रमण के चलते शहर लॉक डाउन होने से धार्मिक स्थल भी भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। पुजारियों ने भी भक्तों से मंदिर न आने की अपील की है। जनता कर्फ्यू के चलते दूसरे दिन 23 मार्च को भी पुजारियों ने मंदिरों में अकेले ही पूजा-अर्चना की। पुराने शहर का प्रसिद्ध मंदिर श्री बड़वाले महादेव मंदिर में विराजमान बाबा बटेश्वर की प्रतिदिन होने वाली पूजा-आरती का ऑनलाईन प्रसारण दिखाया जाता है, ताकि घर बैठे भी भक्त नियमित रूप से बाबा के दर्शन लाभ ले सकें। मंदिर के सेवक प्रकाश मालवीय ने मंदिर में प्रतिदिन होने वाली पूजा-आरती के ऑनलाईन प्रसारण किया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग बाबा के दर्शन लाभ ले रहे हैं। मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद है। सूचना पटल भी लगाया है। नवरात्रि के दौरान भी मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।