जावरा / हुसैन टेकरी वक्फ के कार्यपालन अधिकारी वसी अख्तर के छोटे भाई मॉडल यावर मिर्जा अप्रैल में इंटरनेशनल मॉडल जॉर्जिया एंडि्रयानी के साथ एक एलबम सांग शूट करेंगे। 28 वर्षीय यावर जावरा के ही मॉडल स्कूल में पढ़े और 2015 में मॉडलिंग के लिए मुंबई गए। चार साल संघर्ष के बाद हाल ही में टीएफवाई प्रोडक्शन ने उन्हें हबीबी एलबम गीत के लिए साइन किया है। यह गीत नक्श अजीज ने गाया है और निर्देशन अमन प्रजापत करेंगे। गीत का फिल्मांकन दुबई में शूट किया जाएगा। इसके लिए टीम इसी सप्ताह जाने वाली थी लेकिन कोरोना अलर्ट के चलते कार्यक्रम अप्रैल तक के लिए स्थगित किया है। यावर कहते है छोटे से शहर से निकलकर मुंबई पहुंचा। यहां काफी संघर्ष किया और मुंबई ने अच्छे प्लेटफॉर्म के लिए इंतजार भी करवाया लेकिन सब्र का फल मीठा होता है। मुझे शुरूआत में टीवी पर टाटा डोकोमो तथा फिर नापतोल एड के लिए काम मिला। इसके बाद मॉडलिंग शुरू की। शरीर को फीट रखने के साथ ही मॉडलिंग में अच्छी लाइन मिली तो कई शो किए । हाल ही में मुंबई टाइम्स शो में रैंप वॉक किया। यावर मिर्जा के पिता परवेज अख्तर उर्फ अक्कू मियां हुसैन टेकरी के वरिष्ठ प्रबंधक एवं मां नसरीन अख्तर समाजसेवी व कांग्रेस नेता है।
इंटरनेशनल मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ दुबई में एलबम सांग शूट करेंगे जावरा के यावर मिर्जा
• ANWAR KHAN