हुक्का लाउंज पर छापा, ताला लगाकर पिला रहे थे तंबाकू मिला फ्लेवर

भोपाल । रचना नगर के रिहायशी इलाके में शनिवार-रविवार की रात दोबजे अफरा-तफरी मच गई जब एक रेस्टारेंट पर पुलिस ने छापा मारा। संचालक बाहर से ताला लगाकर हुक्का पिला रहा था। सूचना पर गोविंदपुरा में आए नए प्रशिक्षु आईपीएस ने छापा मारा तो उसने उनको भी रोक दिया। अंदर युवक-युवतियां हुक्के के धुएं का छल्ले बनाकर नशा उड़ा रहे थे। पुलिस ने 35 के करीब युवक-युवतियों को चेतावनी देकर परिजनों से बात कराने के बाद छोड़ दिया, लेकिन रेस्टारेंट के संचालक और उसके सहयोगी पर एफआईआर दर्ज की गई है। कार्रवाई गोविंदपुरा पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने 13 हुक्के, दो पाइप चार प्लास्टिक के डिब्बे में खुला तंबाकू मिला फ्लेवर भारी मात्रा में बरामद किया है। जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा इलाके में नए प्रशिक्षु आईपीएस अंकित जायसवाल को रात करीब दो बजे मुखबिर से सूचना मिली कि रचना नगर में राक्को एंड हंटर रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में युवक-युवती हुक्का पी रहे हैं। देर रात में सीएसपी गोविंदपुरा मौके पर रात्रि गश्त प्रभारी डीएसपी दीपक नायक के साथ पहुंच गए। जहां, रेस्टोरेंट में बाहर से ताला लगा मिला।


 

पुलिस को टरकाने की कोशिश, सीएसपी को भी रोका


 

जिस रेस्टारेंट पर छापा मारा गया है, उस पर पहले भी पुलिस ऐसी कार्रवाई कर चुकी है। इस लिहाज से उसने सीएसपी को रोक दिया था। इस पर प्रशिक्षु आईपीएस ने रेस्टारेंट के संचालक सिकंदरी सराय स्टेशन बजरिया निवासी 26 वर्षीय दाऊद खान को बुलाया। पहले दाऊद ने रेस्टोरेंट में किसी के नहीं होने की जानकारी देकर पुलिस को बाहर से टरकाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ताला खुलवाया। अंदर पहुंचे, तो युवक-युवती हुक्का पीते मिले। पुलिस ने मौके से हुक्का संचालक दाऊद को थाने लेकर पहुंची। युवक -युवतियों को चेतावनी देकर जाने दिया।


पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की


पुलिस को रेस्टारेंट के बाहर रोकने के बाद दाऊद ने फोन से किसी को कॉल किया। करीब पांच मिनट बाद दरवाजा खोला गया। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो टेबल में हुक्का की जगह केक रखे हुए मिले। दाऊद ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है इसलिए पार्टी कर रखी है। इस बीच पुलिसकर्मियों को तंबाकू की दुर्गंध आई। इसके बाद रेस्टोरेंट की तलाशी कराई तो 13 हुक्के, दो पाइप, चार प्लास्टिक के डिब्बे में खुला तंबाकू मिला फ्लेवर जब्त किया गया है। टीआई गोविंदपुरा अशोक परिहार का कहना है कि आरोपित पर सिगरेट एंड तंबाकू अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।