भोपाल। होली पर लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर भर में तीन हजार जवानों को तैनात कर करीब 248 चेकिंग प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। शहर की सीमाओं पर विशेष सावधानी बरती जाएगी। पुलिस ने आरएएफ और एसएएफ की तीन कंपनियों को बुलाया है। यह अतिसंवेदनशील इलाकों में तैनात होंगी। इस दौरान 129 चार पहिया वाहन पेट्रोलिंग करते नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार होली को लेकर पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन ने बैठक की है। इसके बाद थाना स्तर पर आम लोगों के साथ जन संवाद किया जा रहा है। शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां पुलिस फोर्स लगाया जा रहा है। पुलिस के अफसरों ने अपील की है कि होली का पर्व शांति और सदभाव के साथ मनाएं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी।पुलिस कंट्रोल रूप में भी अफसर निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे।
होली पर तीन हजार जवान रहेंगे तैनात, 248 प्वाइंट चिह्नित