भोपाल । होली के दो दिन पहले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। अधिकतर बसों की सीटें रविवार व सोमवार के लिए फुल हो गई हैं। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) द्वारा इंदौर, सागर, छिंदवाड़ा सहित अन्य मार्गों पर चलने वाली बसों की 90 प्रतिशत सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। बाकी 10 प्रतिशत सीटें आज व कल बुक हो जाएंगी। मंगलवार को होली पर घर जाने वाले लोगों से निजी बस ट्रेवल्स एजेंसियों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। इंदौर जाने वाली निजी ट्रेवल्स एजेंसियों की चार्टर्ड बसों सहित साधारण बसों में सीट दिलाने के लिए नाम पर दोगुना किराया लिया जा रहा है। साधारण बसों में भोपाल से इंदौर का 200 रुपये किराया लगता है, लेकिन ट्रेवल्स एजेंसियां 400 रुपये तक किराया ले रही हैं। शहर के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी), नादरा, हलालपुर, पुतली घर बस स्टैंड से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाने वाली साधारण बसों के कंडक्टर भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। बीसीएलएल के पीआरओ संजय सोनी ने बताया कि होली के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। अधिकांश लोगों ने रविवार व सोमवार की सीट बुक कराई है।
होली के चलते बढ़ी यात्रियों की भीड़, मनमाना किराया वसूलने लगी ट्रेवल्स एजेंसियां
• ANWAR KHAN