हैकर ने विधायक को कॉल कर मांगे जरूरी दस्तावे, पीए की सजगता से धोखाधड़ी का मामला टला

नीमच /  विधायक दिलीपसिंह परिहार से हैकर्स द्वारा नेट बैंकिंग के जरिए धोखाधड़ी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि परिहार को मोबाइल नंबर 8388018518 से कॉल आया कि ‘विधानसभा से बोल रहा हूं, सचिवालय में आपके दस्तावेज पूरे नहीं हैं, आधार, पेन व एटीएम नंबर देना है, बताइये’ परिहार ने शंका होने पर कॉल करने वाले को अपने पीए का नंबर दिया। पीए की सजगता से धोखाधड़ी का मामला टल गया। एसपी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। विधायक परिहार इन दिनों राज्य की विधानसभा के घटनाक्रम को लेकर भाजपा विधायकों व नेताओं के साथ हैं। इस बीच उन्हें मोबाइल नंबर 8388018518 से अनजान व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि मैं विधानसभा से बोल रहा हूं। आपके कुछ दस्तावेज नहीं आए हैं जाे उपलब्ध कराएं। बातचीत में परिहार ने शंका होने पर पीए लक्ष्मीनारायण जोशी का मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहा। पीए जोशी के मोबाइल पर संबंधित व्यक्ति ने उसी नंबर से कॉल किया। मोबाइल नंबर टू कॉलर पर श्रीवास्तव सरनेम से दर्ज है, कॉल करने वाले ने पीए से परिहार का आधार कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम के 16 अंक सहित रजिस्ट्रेशन नंबर व फोटोकॉपी वाट्सएप नंबर पर मांगी। जोशी ने पूछा उक्त दस्तावेज विधानसभा के किस कक्ष में भेजना है तो संबंधित ने कहा विधानसभा में नहीं, प्रदेश भाजपा कार्यालय पर आलोक श्रीवास्तव के पास भेजना है। बातचीत में पीए को भी शंका हुई। उन्होंने विधायक को कॉल कर घटना का ब्यौरा बताया। विधायक ने विधानसभा अधिकारी केके मनवानी से संपर्क करने को कहा। जोशी ने चर्चा की तो वे बोले विधानसभा से इस तरह की कोई जानकारी नहीं मंगाई गई। जोशी ने आंबेडकर नगर स्थित एसबीआई के मैनेजर को घटनाक्रम बताया। एसपी मनोज रॉय को शिकायती आवेदन देकर कॉल करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने को लिखा। एसपी ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की।