ग्वालियर। होली के त्योहार को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। होलिका दहन सोमवार को होगा, जबकि खेली मंगलवार को जाएगी। रंगो का बाजार सजकर तैयार है। कोरोना वायरस का असर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। चायनिज पिचकारी एवं रंगो की डिमांड घट गई है। हालांकि देशी गुलाल, रंग एवं पिचकारी की बिक्री पर कोई अंतर नहीं आया है। त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी बढ़ जाती हैं। इसलिए प्रशासन ने नकली या मिलावटी खोए की सप्लाई वाले हर रूट पर इंटेलिजेंस सक्रिय कर दी है। पुलिस ने भी करीब 1200 जवानों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई हुई है।
प्रशासन की तैयारीः-होली के त्योहार पर फूड एंड सेफ्टी टीम ने दूध से बने उत्पाद और विशेषकर मावा की निगरानी शुरू कर दी है। नकली मावे का कारोबार करने वालों ने अपना ट्रेंड और रूट दोनों बदल लिए हैं इसलिए पुराने रूटों पर अभी तक कोई मावा की खेप नहीं पकड़ी गई है। फूड एंड सेफ्टी टीम ने भिंड,मुरैना और अन्य क्षेत्रों से आने वाले संभावित हर रूट पर इंटेलिजेंस सक्रिय कर दिया है। टीम अपने स्तर पर फूड सेफ्टी टीम रेकी में जुटी हुई है।
घर में कैसे करें शुद्धता की पहचानः-
दूध और दूध से बनी मिठाईयों को खरीदने से पहले अपने स्तर पर परख लें और बेहतर रख-रखाव-माहौल वाली दुकान से ही खरीदें।
सांची दुग्ध संघ में दूध व दूध से बने उत्पादों की जांच कराई जा सकती है।
मिलावट का संदेह हो तो यहां करें कॉलः-अगर आपको मिलावट का संदेह या कोई भी खाद्य पदार्थ खराब ढंग से बनाए जाने की सूचना मिलती है या आप खुद देखते हैं तो फूड सेफ्टी विभाग की अभिहीत अधिकारी दीपशिखा भगत के मोबाइल नंबर 9340035500 और फूड ऑफिसर रवि शिवहरे के मोबाइल नंबर 7999244686 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं।
रंग में भंग डाला तो हवालात में बनेगी होलीः-
होली के त्योहार पर यदि किसी ने रंग में भंग डाला मतलब माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसकी होली हवालात में मनेगी। क्योंकि होली पर जिले में 1200 जवान व अफसर तैनात किए जा रहे हैं। इसमें थाना पुलिस, पुलिस लाइन, एसएएफ व एसटीएफ के जवान व अफसर शामिल रहेंगे। पुलिस की विशेष नजर हुड़दंग करने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों पर रहेगी। एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन ने स्पष्ट शब्दों अफसरों को कहा कि सुरक्षा में कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
पुलिस की तैयारीः-
शहर और देहात के थाना क्षेत्रों में होली पर 100 पुलिस मोबाइल तैनात की जा रही हैं।
किसी घटना की सूचना पर पुलिस मोबाइल 2 मिनट में स्पॉट पर पहुंचेगी।
बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। यदि कोई डीजे साउंड बजाकर हुड़दंग करता है तो पुलिस कार्रवाई कर डीजे जब्त भी करेगी।
कोई हंगामा करे तो इन नंबरों पर करें कॉलः-
पुलिस कन्ट्रोल रूम, 0751-2445222, 2445333
पुलिस हेल्प लाइन 7049110100
100 डायल पर भी कॉल कर सकते है।
कोरोना का साया बाजार पर छाया, देशी पिचकारी की डिमांड बढ़ी
होली के लिए बाजार सजकर तैयार है। लेकिन इस बार की होली में कोरोना वायरस की दहशत मंडरा रही है। जिसका असर ग्वालियर के रंग-पिचकारी बाजार में भी देखने को मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार की होली में रंग, गुलाल व पिचकारियों की बिक्री में कमी आई है। क्योंकि लोग कोरोना के चलते दहशत में हैं। कुछ व्यापारियों का कहना है कि होली के बाजार से इस बार चायनीज रंग पिचकारी समेत अन्य प्रोडक्ट पूरी तरह से गायब हैं। वहीं कुछ व्यापारियों ने इस बात को नकारते हुए कहा कि 'चायनीज रंग-पिचकारियों का स्टॉक ग्वालियर के साथ ही दिल्ली के बड़े कारोबारियों के यहां भरा पड़ा था। जो बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में आप जहां देखो वहां चायनीज ही चायनीज प्रोडक्ट नजर आएंगे। हालांकि इन पिचकारियों पर चायनीज लेवल दिखाई नहीं देगा। क्योंकि ये पिचकारी चायना से आए रॉ मटेरियल से भारत में ही असेंबल होती हैं। हालांकि कोई नया चायनीच प्रोडक्ट चीन से आयात बंद होने के वजह से दिखाई नहीं दे रहा है।
मार्केट में आपके लिए नया क्याः-
म्यूजिकल पिचकारीः-इस पिचकारी में अलग-अलग धुनों के साथ रंग निकलते हैं। वहीं गुलाल वाली पिचकारी में गुलाल भरने पर गुलाल का गुबार निकलता है।
कार्टून पिचकारीः-स्पाइडर मेन, छोटा भीम, मोदी मास्क, होली के पटाखे एवं होली का अनार आदि आए हुए हैं। लेकिन यह सभी प्रोडक्ट स्वदेशी हैं और चायनीज के मुकाबले महंगे हैं।