भोपाल । गांधी नगर इलाके में राजाभोज एयरपोर्ट के वॉच टावर के पास केबल चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। एक आरोपित को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़कर गांधी नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। गांधीनगर पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के निरीक्षक मनोज कुमार ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। दरअसल, शनिवार की दोपहर करीब दो बजे वह एयरपोर्ट वॉच टावर के पास केबल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। वह केबल को काट पाता, इसके पहले ही सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तरुण गुजराती निवासी हाई स्कूल के पीछे गांधी नगर बताया।
एयरपोर्ट वॉच टावर के पास केबल चोरी की कोशिश