इंदौर / बाइक से कंट्रोल दुकान पर राशन खरीदने जा रहे एक युुवक को ट्रक ने रौंद दिया। उसकी इळाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। मांगलिया पुलिस चौकी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे गांव में हुई, जिसमें ढाबली निवासी सुनील (24) पिता तोताराम खांडे की मौत हो गई। वह मजदूरी करता था और गांव में राशन खरीदने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए रौंद दिया। लोगों ने तत्काल उसे एमवायएच भेजा, जहां तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई। उसकी ढाई साल पहले ही शादी हुई थी।
दुकान पर राशन खरीदने जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा
• ANWAR KHAN