दतिया / चिरूला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हारजीत का दाव लगा रहे ग्राम लरायटा से दो अलग-अलग जगह जुआ फड़ पर मारा छापा। अमर सिंह यादव, भगवान सेन, सुरेंद्र परिहार, बल्लू यादव , दिनेश अहिरवार, रवि अहिरवार, नरेश अहिरवार सात जुआरीयो को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से दो ताश की गड्डी सहित दो अलग अलग जगह से कुल 2 हजार 700 रुपए बरामद किए। जुआरियों के विरुद्ध 13 एक्ट जुआ की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के निर्देशन में चिरूला थाना प्रभारी मोहर सिंह मंडेलिया, एएसआई प्रीतम पाल सिंह बुंदेला ,आर. संजेश ,आर.धर्मेंद्र,आर. लक्ष्मी,आर. कैलाश द्वारा कार्रवाई की गई।
दो अलग-अलग जगह जुआ फड़ पर मारा छापा, सात जुआरी गिरफ्तार