दतिया में गुंडे व गड्ढे होंगे खत्म-डॉ. खरे

दतिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रामजी खरे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बहुत ही शीघ्र दतिया शहर में गड्ढों एवं गुंडों का समापन हो जाएगा। डॉ. खरे ने बताया कि कमलनाथ की कांग्रेसी सरकार ने 15 महीनों में भारी लूट खसोट को बढ़ावा दिया। सड़क में गड्ढों व शहर में गुंडों को बढ़ावा देकर सारे विकास के कार्यों को ठप कर दिया था। चाहे तीर्थ दर्शन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, राज्य बीमारी सहायता निधि, मुख्यमंत्री कन्यादान, निकाय का पैसा हो चाहे दतिया को नगर निगम बनाने की बात हो, पत्रकारिता का विश्वविद्यालय तथा राजगढ़ पैलेस को पांच सितारा होटल बनाने की योजना हो। अनेकों सभी योजनाओं को बंद कर ठंडे वस्ते में डाल दिया था। अब पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही दतिया के एवं मध्य प्रदेश के विकास में चार चांद लग जाएंगे।