इंदौर / दो दिन के भीतर इंदौर में भी कोरोनावायरस की जांच शुरू हो जाएगी। यह बात संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कोरोनावायरस से निपटने के इंतजामों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। अभी जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे जाते हैं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सराफा और 56 दुकान शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक व अन्य कोरोनावायरस से प्रभावित राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए। दुबई से आने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया- कोरोनावायरस की जांच के लिए मेडिकल किट प्राप्त हो गई है। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्थापित वायरोलॉजी लैब में यह जांच सुविधा शुरू हो रही है। त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल स्टाफ को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। संभागायुक्त ने मंगलवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए विभिन्न विभागों को साझा प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से दुबई से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों के मेडिकल परीक्षण और उनको कोरेन्टाइन करने पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि दुबई से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। इस पर कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक में निर्देश दिए कि दुबई से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और निगरानी में रखने के लिए उम्दा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
56 दुकान शनिवार-रविवार को रहेगी बंद
बैठक में कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि इंदौर में कोचिंग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, पुस्तकालय, जिम, वॉटर पार्क, मनोरंजन पार्क, संगीत संस्था, मैरिज हॉल, पब, डिस्कोथेक और मेघदूत गार्डन, रीजनल पार्क जैसे सार्वजनिक पार्क को आगामी आदेश तक बंद किया जा रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शनिवार और रविवार को 56 दुकान और सराफा के फूड जोन भी बंद रखे जाएंगे। साथ ही ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर और अन्य आडिटोरियम को भी आगामी आदेश तक बंद किया जाएगा।
दर बढ़ाने के बाद एक दिन में महज 27 टिकट बिके
बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के संदर्भ में जागरूकता का प्रसार किया जा रहा। रेलवे फ्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए फ्लेटफॉर्म की टिकट की दर भी बढ़ा दी गई है। इसके अनुकूल परिणाम मिल रहे हैं। जहां पहले 4 हजार के आसपास प्लेटफाॅर्म टिकट बिकते थे, मंगलवार को महज 27 टिकट ही यहां बिके हैं। संभागायुक्त ने कहा कि रेलवे परिसर में अनाधिकृत और अनावश्यक प्रवेश पर कड़ाई से निगरानी रखी जाए। जहां पर यह बीमारी का प्रकोप अधिक देखा गया है, उन राज्यों से इन्दौर आने वाली ट्रेन के यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाए। साथ ही इंदौर से शुरू होने वाली ट्रेन और आने वाली ट्रेन की क्लीनिंग भी स्वास्थ्य के मापदंडों के अनुरूप की जाए।
कोचों की हो रही नियमित सफाई
बैठक में बताया गया कि इंदौर में लगभग 900 ट्रेन कोच हैं, जिन पर अब सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इंदौर से अंतर्राज्यीय बसों में यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोरोना को लेकर इनके स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में शुरू होने वाले मेले नहीं लगाए जाएंगे। संभागायुक्त ने आयुष विभाग को निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक स्थानों और शिक्षण संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी करें।