भोपाल । कोहेफिजा पुलिस ने हलालपुरा के पास एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास अवैध रूप से रखी छुरी बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट रासुका के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सलमान खान (28) फिजा कालोनी करोंद का रहने वाला है। उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में मारपीट, बलवा और लूटपाट समेत करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने हलालपुरा बस स्टैंड स्थित काम्प्लेक्स के पास से उसे पकड़ा। बदमाश कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन कर भोपाल में ही जिलाबदर की अवधि काट रहा था।
छुरी के साथ जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
• ANWAR KHAN