भोपाल। मैडम! कोरोना वायरस के कारण बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। वह कब से शुरू होंगी। ऐसे में हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बोर्ड परीक्षा निरस्त होने से संबंधित इस तरह के कई प्रश्न माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन में विद्यार्थियों द्वारा पूछे जा रहे हैं। काउंसलरों का कहना है कि नई तिथि घोषित होते ही परीक्षा की सूचना दे दी जाएगी। शुक्रवार को सबसे अधिक 2 हजार कॉल हेल्पलाइन में आए। इनमें से 90 फीसदी से कॉल परीक्षा स्थगित होने और नई तारीख से संबंधित थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भौतिकी का पेपर निरस्त होने और इसकी परीक्षा 4 अप्रैल को कराने से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बता दें कि मंडल की हेल्पलाइन में बीते ढाई माह में अब तक 27 हजार कॉल आए हैं। हेल्पलाइन में कोरोना से से बचाव के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को काउंसलर जागरूक भी कर रहे हैं। वे उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने और साफ-सफाई बरतने को लेकर जागरूक कर रहे हैं।
22 मार्च को हेल्पलाइन सेवा बंद : माशिमं ने 22 मार्च को हेल्पलाइन सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। इसे ध्यान में रखते हुए मंडल ने निर्णय लिया है कि रविवार को हेल्पलाइन बंद रहेगी।
बोर्ड परीक्षा स्थगित होने के बाद पहली बार हेल्पलाइन में 2 हजार कॉल आए हैं। इसमें 90 फीसदी प्रश्न परीक्षा स्थगित से संबंधित पूछे जा रहे हैं। -डॉ हेमंत शर्मा, संचालक, माशिमं
काउंसलरों के जवाब-नई तारीख घोषित होने पर करेंगे सूचित
सवाल- परीक्षा स्थगित हो गई है, कब से होगी?
जवाब- मंडल ने अभी तारीख तय नहीं की है। जैसे ही तिथि घोषित होगी सूचित किया जाएगा।
सवाल - परीक्षा कब तक के लिए की गई है स्थगित?
जवाब- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की गई हैं।
सवाल- क्या यह सही है कि अब 5वीं व 8वीं की तरह बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी?
जवाब- 5वीं व 8वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं, लेकिन बोर्ड परीक्षाएं देनी होंगी।
सवाल- भौतिकी के पेपर निरस्त होने के आदेश मिले हैं, तो क्या यह परीक्षा दोबारा होगी?
जवाब - मंडल ने भौतिकी के परीक्षा को निरस्त करने और कोई आगामी तारीख जारी नहीं की है। इस संबंध में ऐसा कोई आदेश जारी नही हुआ है।
सवाल- क्या इस बार परीक्षा स्थगित होने से रिजल्ट भी देर से जारी होंगे?
जवाब- अभी ऐसा कुछ तय नहीं है। अगर परीक्षा देर से होगी तो रिजल्ट देर से आएगा ऐसा नहीं है।
सवाल- परीक्षाएं स्थगित होने से पढ़ाई करने का मन नहीं कर रहा है, क्या करें?
जवाब- जितने पेपर बाकी हैं, उन विषयों को पढ़ते रहें। परीक्षाएं शुरू होंगी तो हो सकता है कि रिवीजन के लिए गैप नहीं मिले।